Garhwa News: आपूर्ति पदाधिकारी की जांच में पुष्टि: ट्वीटर पर चना दाल वितरण गड़बड़ी की शिकायत गलत, प्रत्येक महीने हो रहा वितरण
गढ़वा: रमकंडा प्रखंड के विभिन्न राशन डीलरों की ओर से चना दाल वितरण में गड़बड़ी की ट्वीटर पर शिकायत के बाद आपूर्ति पदाधिकारी अनिल रविदास ने मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि राशन डीलरों की ओर से वितरण रिपोर्ट के अनुसार सितंबर महीने में रमकंडा प्रखंड में 78 प्रतिशत और अक्टूबर में 79 प्रतिशत लाभुकों के बीच चना दाल का वितरण हुआ है.
इसके अलावे उन्होंने कहा कि नवंबर महीने का आवंटित चना दाल देर से ही गोदाम में पहुंचा है. बावजूद कुछ डीलरों की ओर से उठाव कर वितरण शुरू किया गया है. वहीं अन्य राशन डीलर भी उठाव कर रहे हैं. उन्होंने डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द चना दाल का उठाव कर इसका वितरण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय है कि डीलरों की ओर से चना दाल उठाव के बावजूद लाभुकों के बीच वितरण नही करने संबंधी शिकायत ट्वीटर पर की गई थी. जिसके बाद अंचल अधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी अनिल रविदास ने इसकी जांच की.
