Garhwa News: डेढ़ वर्षों में टूट गया बिरहा डैम का नहर, छह घंटे धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण, गुणवत्ता की खुली पोल

Garhwa News: डेढ़ वर्षों में टूट गया बिरहा डैम का नहर, छह घंटे धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण, गुणवत्ता की खुली पोल

घनश्याम सोनी, बड़गड़

डेढ़ वर्षों में ही बड़गड़ प्रखंड के बिरहा डैम से बनाये गये नहर के टूट जाने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं विभाग एवं संवेदक लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार को महुआटिकर मोड़ पर सैकड़ो लोग धरना पर बैठ गये. इसके कारण करीब छह घंटे तक बड़गड़-भंडरिया मार्ग से आवागमन बंद रहा. सूचना के बाद लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता डेविड तिर्की एवं कनिय अभियंता राजेन्द्र कुमार धरना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से मिलकर टूटे हुए नहर का भौतिक निरिक्षण किया. वहीं इसके शीघ्र मरम्मत कराए जाने की बात कही. कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों के समक्ष जिर्णोद्धार कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने की बात स्वीकार की. जेई के प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई करने की बात कही. इस आश्वासन के बाद करीब छः घंटे तक धरना पर बैठे लोगों ने सड़क जाम को हटाते हुए धरना को समाप्त किया.

नहर निर्माण में बरती गई थी अनियमितता

दरअसल प्रखंड मुख्यालय के महुआटिकर टोला के सैकड़ो ग्रामीण नहर में पानी नहीं आने से परेशान होकर सामूहिक रूप से इसका पता लगाने लगे. नहर की जांच करने गए तो पाया कि  नहर टूट कर धंस चुका है. वहीं से नहर का पूरा पानी बह कर निकल जा रहा है. लगभग डेढ़ वर्ष में ही नहर के टूट जाने से ग्रामीणों में विभाग एवं संवेदक के प्रति आक्रोश का माहौल बन गया. ग्रामीण नाराज होकर बड़गड़ भंडरिया मुख्य पथ पर महुआटिकर गांव के पास सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए. ग्रामीण लगभग कई घंटो तक सड़क जाम कर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अपनी मांगों से अवगत कराने हेतु धरना स्थल पर डटे रहे. महुआटिकट के ग्रामीण सहित उनके मांग को जायद ठहराते हुए स्थानीय समाज सेवियों एवं विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने भी उनका समर्थन कर धरना स्थल पर बैठे. ग्रामीण जिर्णोद्धार कार्य में बरती गई अनियमितता की जांच कराने तथा टूटे हुए नहर को तत्काल बनाकर उनके खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग कर रहे थे.

ग्रामीण जलील अंसारी, बिरद लकड़ा, सोनू पासवान, शिवनाथ मिंज, राजू बाड़ा, कुंवरसाय किस्पोट्टा, बदलू मिंज, अलविस खलखो, रामबरन कुजूर, सुंदर लकड़ा, हरिहर सिंह, सुरेश लकड़ा, सुनील बाखला सहित उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे जेएमएम जिला प्रवक्ता संदीप गुप्ता, जिप सदस्य के प्रतिनिधि सह बिस सूत्री उपाध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल, समाजिक कार्यकर्ता अरुण प्रसाद बताते हैं कि प्रखंड मुख्यालय से सटे कुम्हीकोना टोला स्थित बिरहा डैम जो मुख्यालय के महुआ टीकर एवं कुम्हीकोना के किसानों के लिए सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन है.  इस डैम के पानी से दोनों टोले के सैकड़ो लोग अपनी खेतों की सिंचाई कर फसल उगाते हैं. विभाग द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व बिरहा माध्यम सिंचाई योजना के अंतर्गत इसका जिर्णोद्धार कार्य लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से कराया गया था. इस बीच नहर के टूट जाने पर जिर्णोद्धार कार्य के तहत किए गए कार्यों की गुणवत्ता की पोल खुल गई है. 

Also Read: एक महिला ने मुखिया पर लगाया छेड़खानी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!