गढ़वा: पुलिस पदाधिकारी से उलझना पड़ा भारी, कुन्दरहे के बिगन प्रजापति जेल भेजे गए

गढ़वा: पुलिस पदाधिकारी से उलझना पड़ा भारी, कुन्दरहे के बिगन प्रजापति जेल भेजे गए

मझिआंव/गढ़वा:बरडीहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में कुन्दरहे गांव निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुन्दरहे गांव निवासी बिगन प्रजापति (उम्र 50 वर्ष, पिता- स्वर्गीय बिशंभर प्रजापति) ने पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट, गाली-गलौज तथा सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया।

घटना उस समय हुई जब पुलिस पदाधिकारी बिगन प्रजापति के घर नोटिस देने पहुंचे थे। उसी दौरान बिगन प्रजापति ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की कोशिश की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए बरडीहा थाना में कांड संख्या 23/25 दिनांक 27/04/2025 के तहत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। तत्पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिगन प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के कार्य में बाधा डालने या दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!