गढ़वा: गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से सोना चांदी से भरा झोला लेकर भाग गया चोर, सीसीटीवी में तस्वीर कैद

गढ़वा: गढ़वा में ज्वेलरी दुकान से सोना चांदी से भरा झोला लेकर भाग गया चोर, सीसीटीवी में तस्वीर कैद

गढ़वा:रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित ओम ज्वेल्स व बर्तन घर से दिनदहाड़े पांच लाख के सीने चांदी का आभूषण से भरे झोले का चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.जिसे लेकर पीड़ित दुकानदार नारायण प्रसाद सोनी उर्फ लल्लू सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह दस बजे अपने दुकान को खोलकर साफ बाहर में सफाई शुरू करने लगा.जिसके बाद अचानक जब दुकान में देखा तो दुकान में रखे झोला गायब पाया.जिसमें लगभग तीन किलो चांदी का व तीस ग्राम सोने का आभूषण के साथ दुकान का बही था.

इधर उधर काफी खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति लाल रंग का टी शर्ट के साथ भगवा रंग का गमछा गर्दन में लगाए हुए था.उन्होंने जांच कर करवाई कि मांग की है.इधर अंचल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है.कहा कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.

wathch video: गढ़वा में जब मास्टर साहब के छूटने लगे पसीने……………..

6 मार्च को भी लगभग तीस लाख रु का आभूषण की हो चुकी है शटर तोड़कर चोरी

मालूम हो कि सब्जी बाजार स्थित न्यू सोनी ज्वेल्स व बर्तन दुकान से शटर तोड़कर लगभग तीस लाख रु का आभूषण का चोरी कर लिया गया है.जिसके बाद दूसरी बड़ी चोरी के घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.संघ के अध्यक्ष अमित सोनी,रणजीत सोनी,बसंत सोनी,त्रिपुरारी सोनी,दीपू सोनी,टुनटुन सोनी,सोनू सोनी,चिंटू सोनी, पप्पू सोनी,धनंजय सोनी सहित पुलिस प्रशासन से जल्द दोनों घटनाओं का खुलासे की मांग की.

इसे भी पढ़े: गढ़वा में बड़ा हादसा: त्तालाब में नहाने गई चार युवतियों की डूबने से मौत 

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!