गढ़वा: ट्रैक्टर-कमांडर में सीधी टक्कर, 12 बाराती घायल, दो रेफर छेका बरछिया कर कमांडर से वापस लौट रहे थे बाराती, भंडरिया में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

भंडरिया: गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड-भंडरिया मुख्य मार्ग पर नौका गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. ट्रैक्टर और कमांडर जीप के आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में एक दर्जन बाराती घायल हो गये. इस घटना में कमांडर के परखच्चे उड़ गये. वहीं एक दर्जन बाराती घायल हो गये. रंका के बरवाहि निवासी सुनील पन्ना एवं उदय मांझी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल डाल्टेनगंज रेफ़र किया गया. वहीं उपेंद्र माझी, सत्येंद्र माझी, सुदेश माझी, बुटनी कुंवर, कमलेश माझी, ज्ञान मांझी, सुदेश माझी व भंडरिया के प्रहलाद मांझी सहित अन्य के नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार रंका के बरवाहि से कमांडर से सवार होकर सभी लोग छत्तीसगढ़ के कुर्डिह में छेका बरछिया करने गये थे. वापस लौटने के दौरान बड़गड़-भंडरिया मुख्य मार्ग में नॉका गांव के समीप तीखे मोड़ पर एक अज्ञात ट्रैक्टर ने कमांडर में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की कमांडर के परखच्चे उड़ गये. वहीं कमांडर पर सवार एक दर्जन बाराती घायल हो गये. घटना शुक्रवार की रात 9 बजे की है. सूचना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को भंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विजय किशोर रजक ने सभी घायलों की इलाज किया. इधर घटना के बाद पुलिस ने कमांडर को जप्त कर लिया. वहीं ट्रैक्टर भागने में सफल रहा.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!