गढ़वा: 22 जनवरी को गढ़वा के सभी गायत्री शक्तिपीठों में विराट दीपयज्ञ का होगा आयोजन

: 21वीं सदी में युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की हर घोषणा सच साबित हो रही

: अखिल विश्व गायत्री परिवार की वार्षिक गोष्टी में तय हुई कार्यक्रमों की रूपरेखा

गढ़वा: गढ़वा जिला मुख्यालय के कल्याणपुर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार गढ़वा शाखा की जिलास्तरीय वार्षिक गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्टी में अखिल विश्व गायत्री परिवार संगठन के विस्तार एवं वार्षिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. इसके तहत वर्ष 2024 में प्रत्येक महीने क्रमवार ढंग से सभी प्रखंडों में यज्ञ का आयोजन करने, सभी प्रखंडों में मंडल इकाई का गठन करते हुये युग निर्माण आंदोलन व संस्कार परंपरा को घर-घर तक पहुंचाने, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने, कल्याणपुर शक्तिपीठ निर्माण को पूरा करने आदि का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले के सभी शक्तिपीठों में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर शाम में शक्तिपीठों में विरोट दीपयज्ञ का आयोजन किया जायेगा.

21वीं सदी में युगऋषि की हर घोषणा सच साबित हो रही

बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की 21वीं सदी के विषय में की गयी घोषणा एक-एककर सच साबित हो रही है. भारत तेजी से विश्वशक्ति के रूप में उभर रहा है और धीरे-धीरे पूरी दुनिया शांति की तलाश में भारत की ओर निहार रही है. इस बदलाव की आहट के रूप में वर्तमान में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत सहित पूरे विश्व में बने दिव्य वातावरण को देखा जा सकता है. धीरे-धीरे सभी देश भारत के साथ मित्रता को आतुर हैं. इस युग परिवर्तन की घड़ी में गायत्रीजनों को युगऋषि के विचारोें को जन-जन तक पहुंचाकर अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया गया.

गोष्ठी में गढ़वा प्रखंड से अखिलेश कुमार कुशवाहा, मझिआंव से अच्युतानंद तिवारी, बरडीहा से डॉ राम नरेश प्रसाद, विशुनपुरा से पंकज गुप्ता, रंका से बजेंद्र चौधरी, भवनाथपुर से बजरंगी प्रसाद, कांडी से रामरेखा प्रजापति, महिला मंडल से अनिता देवी आदि ने अपने-अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किये. गोष्ठी के दौरान युवा समन्वयक वीरेंद्र सोनी ने अपने युग संगीत से सभी को प्रभावित किया.

उपस्थित लोग- जिला समन्वयक विनोद पाठक, शोभा पाठक, संतन मिश्र, सहायक प्रबंध ट्रस्टी डॉ आलोक रंजन दूबे, डॉ जयप्रकाश ठाकुर, प्रभुदयाल प्रजापति, अशोक प्रसाद, संजय कमलापुरी, रामाशंकर सोनी, अनिल विश्वकर्मा, वृंदा ठाकुर, मिथिलेश कुशवाहा, चंद्रमणि कुमार, पप्पू कुमार, शोभा पाठक, मीना कमलापुरी, कांति दूबे, सुनंदा दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!