गढ़वा: अब नौकरी छोड़ घर में आराम फरमाएंगे इस विधालय के शिक्षक, बच्चों से सिर,पैर दबवाने वाले शिक्षक होंगे कार्यमुक्त
गढ़वा: गढ़वा के एक विधालय में बच्चों से सिर व पैर दबवाने के मामले पर कारवाई शुरू हो गई है. गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने तीनों दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक धीरेन्द्र पाल को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं सहायक शिक्षक बबन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय बीइइओ कार्यालय मझिआंव किया गया है. इस अवधि में श्री सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी के विरूद्ध आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है.
क्या है मामला
दरअसल पिछले दिनों भवनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी में कार्यरत शिक्षक बबन सिंह और धीरेंद्र पाल पर इसी विद्यालय के कक्षा दो के छात्र से छुट्टी के बाद 2:30 बजे सिर व पैर दबवाने का मामला सामने आने पर गढ़वा डीसी ने संज्ञान लेकर भवनाथपुर बीडीओ से जाँच करायी. बीडीओ की जाँच में मामला सही पाए जाने के साथ ही उक्त शिक्षकों की और से शराब पीकर विधालय आने की पुष्टि हुई.
देखें वीडियो: सात साल की बच्ची की हत्या कर शव से किया रेप समेत झारखण्ड की 10 बड़ी खबरें

वहीँ इस प्रकार की घटना में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी की भी संलिप्तता पाई गई. इसके बाद बीडीओ की रिपोर्ट पर डीसी ने एक्शन लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज को सभी दोषी शिक्षकों से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया. लेकिन आरोपी शिक्षकों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद डीसी ने कारवाई शुरू कर दी.
दोषियों के विरुद्ध होगी कारवाई: डीसी
उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसी भी स्तर पर अनियमितता संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन द्वारा नरमी नहीं बर्ती जायेंगी तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इसे भी पढ़े: बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, युवक के गुप्तांग में लगे 20 टांके
