गढ़वा: रमकंडा के अंचल पदाधिकारी शिवपुजन तिवारी ने रमकंडा प्रखंड़ क्षेत्र के आधा दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में उन्होंने संबंधित कर्मी से जानकारी हासिल किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर शौचालय, रैम्प, विद्युत, फर्नीचर, पानी आदि की सुबिधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर अमीन अब्दुल सत्तार अंसारी, दिनेश प्रसाद, अमित ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
