गढ़वा में पीपल पेड़ के नीचे खेल रहीं थीं बच्चियां, वज्रपात से 4 घायल, एक की हालत नाजुक
गढ़वा (झारखंड): झारखंड के गढ़वा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार दोपहर को आई तेज बारिश के साथ गिरी आसमानी बिजली (वज्रपात) ने चार मासूम बच्चियों को चपेट में ले लिया। हादसा गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हुआ। सभी बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन चारों में से एक बच्ची की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
पेड़ के नीचे खेल रही थीं बच्चियां, अचानक गिरी बिजली
स्थानीय जानकारी के अनुसार, चारों बच्चियां गांव से लगभग 200 मीटर दूर एक पुराने पीपल पेड़ के नीचे खेल रही थीं। इसी दौरान मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश के साथ जोरदार गरज-चमक शुरू हो गई। देखते ही देखते ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर चारों बच्चियां बेहोश होकर गिर पड़ीं।
घायल बच्चियों की पहचान
हादसे में घायल बच्चियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
सुमन कुमारी (7 वर्ष), पिता अंतू विश्वकर्मा
-
रूपा कुमारी (6 वर्ष), पिता सुनील विश्वकर्मा
-
रेणु कुमारी (10 वर्ष)
-
रूबी कुमारी (12 वर्ष)
चारों ही कल्याणपुर गांव की निवासी हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदद से बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया।
एक बच्ची की हालत नाजुक, विशेष निगरानी में इलाज जारी
गढ़वा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने सभी बच्चियों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार, रेणु कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। बाकी तीन बच्चियों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रशासनिक टीम अस्पताल पहुंची, आर्थिक सहायता की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और स्थिति की जानकारी ली। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और बेहतर इलाज की मांग की है।
बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े न हों: विशेषज्ञों की सलाह
विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि बारिश या गरज-चमक के दौरान पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें, क्योंकि इस तरह की घटनाओं में जान का खतरा बहुत अधिक होता है। खुले मैदान, ऊंचे पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे खड़े होना जानलेवा साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़े: गढ़वा में बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई, इतने रुपये का जुर्माना
