झारखंड मैट्रिक परीक्षा 2025 की स्टेट टॉपर बनीं भवनाथपुर की गीतांजलि, पाई 98.6% अंक
गढ़वा डायरी डेस्क
भवनाथपुर प्रखंड के मकरी गांव की बेटी गीतांजलि ने झारखंड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता से न केवल मकरी गांव बल्कि पूरे गढ़वा जिले में खुशी की लहर है।
गीतांजलि इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा है। वह शिक्षक उमेश पाल और गृहिणी पम्मी देवी की पुत्री हैं। बेटी की सफलता की खबर मिलते ही पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया है। गीतांजलि के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
प्रारंभिक शिक्षा भवनाथपुर डीएवी से
गीतांजलि की प्रारंभिक शिक्षा भवनाथपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई। पांचवीं कक्षा के बाद उसका चयन हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हुआ, जहाँ उसने अपनी मेहनत और लगन से खुद को साबित किया।
माता-पिता का गर्व
गीतांजलि के पिता उमेश पाल और मां पम्मी देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “आज हमारी बेटी स्टेट टॉपर बनी है, यह हमारे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। वह शुरू से ही होनहार और मेहनती रही है।”
क्षेत्र में जश्न का माहौल
गीतांजलि की उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने इसे पूरे गढ़वा जिला के लिए गर्व की बात बताया है। छात्राओं के लिए यह एक प्रेरणा है कि गांव की बेटियां भी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकती हैं।
गढ़वा को मिला नया उपायुक्त: दिनेश कुमार यादव ने संभाला पदभार
