Good News: भजनलाल सरकार शिक्षा विभाग के 12484 पदों की भर्ती प्रकिया को 90 दिन में पूरा करेगी

जयपुर. शिक्षा विभाग से अच्छी खबर सामने आई है. शिक्षा विभाग पिछली सरकार की अधूरी चल रही भर्तियों को जल्द अमली जामा पहनाएगा. सूबे की नई भजनलाल सरकार ने इस टास्क को अपने 100 दिन की कार्ययोजना के एजेंडे में शामिल किया है. कार्ययोजना के तहत नई भाजपा सरकार पिछली सरकार की प्रक्रियाधीन सभी भर्तियों को पूरी करने के साथ ही विभाग के खाली पदों की गणना करवाकर नई भर्तियां भी निकालेगी.

इसके लिए सरकार ने सक्षम स्तर से विभाग को निर्देशित कर दिया है. शिक्षा विभाग सरकार के इस आदेश के बाद 12484 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों को 90 दिन में पूरा करेगा. इनमें व्याख्यता, वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक और बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के पद शामिल हैं.

सूची में इन भर्तियों को किया गया है शामिल
बीजेपी सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना में 2592 पदों पर व्याख्याता, 8842 पदों पर वरिष्ठ अध्यापक, 461 पदों पर वरिष्ठ शारीरिक ​शिक्षक, 61 पदों पर प्रयोगशाला सहायक और 528 पदों पर बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. संबंधित फाइलों को खंगाला जा रहा है.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan Education Department, Rajasthan news

Source link

Garhwa Dayri
Author: Garhwa Dayri

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!