खुशखबरी: इस दिन गढ़वा के 2.21 लाख लाभुकों के खाते में भेजे जायेंगे मईयां योजना के 2500, जान लें कब आयेगा जुलाई और अगस्त की राशि 

खुशखबरी: इस दिन गढ़वा के 2.21 लाख लाभुकों के खाते में भेजे जायेंगे मईयां योजना के 2500, जान लें कब आयेगा जुलाई और अगस्त की राशि 

 

गढ़वा: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी मईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 2500 रुपये के इंतजार में बैठी गढ़वा जिले के मईयां सम्मान योजना के लाभुकों को दो दिनों के अन्दर जुलाई महीने की 2500 रुपये लाभुकों के खाते में भेज दिए जायेंगे. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

इसके बाद दसहरा पर्व की शुरुआत से पहले अगस्त महीने की राशी भी लाभुकों के खाते में भेजे जाने को लेकर विभाग ने तैयारी की है. आपको बता दें मइयां योजना के लाभुकों को इस महीने दो किस्तों में पांच हजार रूपये उनके बैंक खाते में भेजे जायेंगे.

जानकारी के अनुसार वर्तमान में करीब दो लाख 21 हजार लाभुक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. उल्लेखनीय है की जून महीने तक लाभुकों के खाते में 2500 रुपये भेजे जा चुके हैं. विभागीय अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार अब जुलाई व अगस्त महीने का पांच हजार रुपये दो किस्तों में भेजे जायेंगे.

इस कारण पैसे मिलने में हो रही देरी

विभागीय अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले में निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीरज कुमार के स्थान्तरण व विभागीय कर्मियों के तबादले के कारण आई तकनिकी समस्याओं के चलते जुलाई महीने की राशि अगस्त में नहीं भेजी गई.

वहीं जब इस विभाग में अधिकारीयों की पोस्टिंग हुई तो पैसे भेजे जाने को लेकर की जा रही तैयारियों में तकनिकी समस्या आने लगी. इसके कारण पैसे भेजने में देरी हुई. ऐसे में गढ़वा जिले के लाभुकों को दो महीने की राशी मिलने में देरी हो रही है.

आपको बता दें अन्य जिलों में रक्षाबंधन से पहले जुलाई महीने की राशी लाभुकों के खाते में भेजी गई है.

गढ़वा में 28 हजार कम हो गए लाभुक

गढ़वा जिले में दिसंबर से लेकर अब तक आठ महीनों में करीब 28 हजार 591 लाभुकों की संख्या घट गई है. फिलहाल करीब 2.21 हजार मईयां योजना के लाभुक हैं. रिपोर्ट के अनुसार इनमे से कई लाभुकों की आयु 50 साल से पार हो गई.

कई की मृत्यु, बैंक खातों से आधार सीडिंग नहीं कराना और कुछ फर्जी लाभुकों के नाम सामने आने के बाद विभाग ने ऐसे लाभुकों को योजना से हटा दिया है. बताया गया की अभी जिले में इस योजना के लाभुकों का फिजिकल सत्यापन का भी काम चल रहा है. इसके कारण लाभुकों की संख्या और कम होने की उम्मीद है.

आधार सीडिंग खातों में भेजे जायेंगे पैसे

जानकारी के अनुसार इस सप्ताह लाभुकों के आधार सीडिंग बैंक खातों में यह राशी भेजी जाएगी. बताया गया की वैसे लाभुकों को इस बार भी पैसे नहीं मिलेंगे जिन्होंने अपने बैंक खाते में अब तक आधार सीडिंग नहीं कराया है. अब लाभुकों की निगाहें इस सप्ताह पर टिकी हैं,

जब विभाग बैंक खातों में राशि भेजकर लाभुकों को बड़ी राहत देगा. जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन से पहले अन्य जिलों में इस योजना की राशी मिलने के बाद गढ़वा जिले के लाभुक परेशान थे. वही प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे.

जुलाई महीने की राशी भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. कुछ तकनिकी कारणों से अभी तक पैसा नहीं भेजा गया.दो दिनों के अन्दर इस सप्ताह के अंत तक लाभुकों के बैंक खातों में एक महीने की राशी पहुंच जायेगी. वहीं प्रयास है की दशहरा से पहले अगस्त की भी राशी भेज दी जायेगी.
पंकज गिरी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा गढ़वा

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!