खुशखबरी: गढ़वा में इस दिन दो किस्तों में लाभुकों के खाते में भेजे जायेंगे मईयां योजना के पांच हजार, इन्हें नहीं मिलेंगे पैसे
गढ़वा: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी मईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 2500 रुपये के इंतजार में बैठी गढ़वा जिले के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का इंतजार की घडी अब ख़त्म होने वाली है.
इसी महीने मइयां योजना के लाभुकों को दो किस्तों में पांच हजार रूपये उनके बैंक खाते में भेजे जायेंगे.
जानकारी के अनुसार वर्तमान में दो लाख 27 हजार 976 लाभुक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. उल्लेखनीय है की जून महीने तक लाभुकों के खाते में 2500 रुपये भेजे जा चुके हैं.
विभागीय अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार अब जुलाई व अगस्त महीने का पांच हजार रुपये दो किस्तों में भेजे जायेंगे.
सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक जुलाई महीने की राशी 2500 लाभुकों के खाते में भेजे जाने की तैयारी विभाग ने की है. इसके बाद इसी महीने अगस्त की भी राशी लाभुकों के खाते में भेज दी जायेगी.
बताया गया की गढ़वा जिले में निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीरज कुमार के स्थान्तरण व तकनिकी समस्याओं के कारण जुलाई महीने की राशि अगस्त में नहीं भेजी गई.
आपको बता दें अन्य जिलों में रक्षाबंधन से पहले जुलाई महीने की राशी लाभुकों के खाते में भेजी गई है. लेकिन गढ़वा के लाभुकों के खाते में पैसे नहीं भेजे गये थे.
आधार सीडिंग खातों में भेजे जायेंगे पैसे
जानकारी के अनुसार इस सप्ताह लाभुकों के आधार सीडिंग बैंक खातों में यह राशी भेजी जाएगी. बताया गया की वैसे लाभुकों को इस बार भी पैसे नहीं मिलेंगे जिन्होंने अपने बैंक खाते में अब तक आधार सीडिंग नहीं कराया है.
अब लाभुकों की निगाहें इस सप्ताह पर टिकी हैं, जब विभाग बैंक खातों में राशि भेजकर लाभुकों को बड़ी राहत देगा.
जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन से पहले अन्य जिलों में इस योजना की राशी मिलने के बाद गढ़वा जिले के लाभुक परेशान थे. वही प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे.
सबसे अधिक मेराल और सबसे कम श्रीबंशीधर नगर नपं में लाभुक
मंईयां सम्मान योजना के लाभुक की संख्या सबसे अधिक मेराल प्रखंड में है. यहां लाभुकों की संख्या 26 हजार 112 है. जबकि सबसे कम लाभुकों की संख्या मात्र 1641 श्रीबंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में है.
