रमकंडा क्षेत्र में नवरात्र को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा, जय माता दी के जयघोष से गुंजा क्षेत्र
रमकंडा: नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को रमकंडा प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों में गाजे-बाजे और जयघोष के बीच भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा क्षेत्र “जय माता दी” के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।

रमकंडा मुख्यालय स्थित बिचला टोला नवजीवन संघ की कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई सेमरटॉड नदी तट पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर उसे मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। इसके उपरांत मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई।

इस दौरान सेमरटॉड स्थित बजरंग बली फ्यूल की ओर से श्रद्धालुओं के स्वागत में सड़क पर पुष्प बिछाए गए। वहीं, बाजारी टोला, चेटे, पटसर, हरहे, कूटी, मंगराही, बिराजपुर, रकसी, बलिगढ़, कुशवार सहित कई गांवों में भी विधिपूर्वक कलश स्थापना की गई। कई स्थानों पर सतचंडी महायज्ञ और रामचरित मानस पाठ का आयोजन भी शुरू हो गया है।

उधर, उदयपुर स्थित नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कलश यात्रा का शुभारंभ झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकिशोर यादव और पंचायत मुखिया शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से भगवा ध्वज दिखाकर किया। यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए गेडूडा नदी तट पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया।

पूरे आयोजन में श्रद्धालु भगवा और तिरंगा झंडा थामे जयघोष करते नजर आए। जगह-जगह शरबत व पानी की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। एसआई रवि पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाए रखी।

इधर रमकंडा प्रखण्ड के रकसी पंचायत के मंगराही गांव में भी नवरात्र को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूजा पंडाल से गाजे बाजे में निकले इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

वही कलश में जलभकर पूजा पंडाल में स्थापित कर पहले दिन माँ दुर्गा के प्रथम स्वरुप माँ शैलपुत्री की विधवत पूजा अर्चना की। इस दौरान आयोजन समिति के पूर्व मुखिया कपिल देव सिंह, उपप्रमुख पति निरंजन यादव, रमाकांत राम, सुरेंद्र सिंह,नंदू सिंह, राजकुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

गढ़वा: मईयां योजना के 2.21 लाख लाभुकों को मिला 5000 रुपये, धूमधाम से मनेगा दशहरा पर्व
इधर कुशवार गांव में भी कलशयात्रा निकाली गई. वहीं लोगों ने गांव के ही नदी से जल उठाकर पंडाल में कलश स्थापना किया. इसके बाद गांव में नवरात्र की शुरुआत हो गई.


इस अवसर पर नवजीवन संघ अध्यक्ष अमित कुमार, उमाशंकर गुप्ता, गुलशन कुमार, मुखिया पति रामचंद्र पांडेय, समाजसेवी श्रवण प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, कुंजू गुप्ता, बिनोद कुमार, लालमोहन पासवान, उमाशंकर कुमार, रमन विश्वकर्मा, अनिमेष दुबे, संजय दुबे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

