गढ़वा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तीन बारातियों को लगी गोली, चैनपुर में हुआ इलाज, एक पर प्राथमिकी दर्ज 

गढ़वा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, तीन बारातियों को लगी गोली, चैनपुर में हुआ इलाज, एक पर प्राथमिकी दर्ज

गढ़वा: गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के रेजो गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग होने पर तीन बारातियों को गोली लग गई। गोली उनके पैर में लगी। सभी का इलाज पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया। हालांकि सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस के सहयोग से मेराल और गढ़वा पुलिस जख्मी को अपने साथ ले गई है।मेराल पुलिस ने बताया की गोली चालन की घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. और इसे लेकर एक व्यक्ति पर नामजद प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी

ये हुए घायल: जख्मी बारातियों में रंका के तेली मुहल्ला के रहने वाले मनोज साहू (40 वर्ष) कंचनपुर के छोटू दुबे (40 वर्ष) और तेतरडीह के मुकेश तिवारी (42 वर्ष) शामिल हैं। सभी रंका थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार रात रंका से तिलक चढ़ाने के लिए बारातियों का समूह मेराल थाना क्षेत्र के रेजो गांव गया था। रात 10.32 बजे रमाशंकर चौबे के यहां तिलक समारोह के दौरान बारातियों की ओर से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। हवाई फायरिंग के क्रम में एक गोली चलने के बाद अन्य गोली फंस गई थी। बंदूक नीचे कर देखने के क्रम ने अचानक तीन राउंड गोली चल गई, जिससे आसपास खड़े मनोज, छोटू और मुकेश के पैर में गोली लगी और वहां अफरा तफरी मच गई।

आनन फानन में सभी को इलाज के लिए पलामू के चैनपुर के शाहपुर में एक निजी अस्पताल में लाया गया। अस्पताल लाने पर दुर्घटना की जानकारी दी गई, लेकिन खून ज्यादा बहता देखकर संदेह हुआ और इसी बीच सूचना मिलने पर चैनपुर के अलावा गढ़वा और मेराल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी का प्राथमिक उपचार होने के बाद सभी को गढ़वा लेकर चली गई। तीनों जख्मी खतरे से बाहर हैं।

इसे भी पढ़े: भंडरिया: पुलिस ने चिरैयाटांड़ के सहायक शिक्षक हसनैन अंसारी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!