अयोध्या. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे देखते हुए मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. देश के विभिन्न हिस्सों से पत्थर मंगवाए जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल मंदिर निर्माण में किया जा रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए काम में काफी तेजी लाया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण कार्य में अब तक हुई प्रगति के बारे में बताया है. उन्होंने कई ऐसी बातें बताई हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही जानकारी हो. चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने पहले, दूसरे और तीसरे तल के बारे में भी जानकारी दी है.
.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ramlala Mandir, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 13:17 IST
