कोरवाडीह में झामुमो राजद छोड़ सैकड़ो लोग भाजपा में शामिल

भाजपा द्वारा आयोजित पथ सभा कार्यक्रम के दौरान गढ़वा ग्रामीण मंडल के कोरवाडीह में झामुमो राजद छोड़कर भाजपा में शामिल.

गढ़वा: गढ़वा- रंका विधानसभा क्षेत्र के पुर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने भाजपा द्वारा आयोजित पथ सभा कार्यक्रम के दौरान गढ़वा ग्रामीण मंडल के कोरवाडीह में झामुमो राजद छोड़कर शमीम अंसारी आदिल अंसारी रहमतुल्लाह अंसारी जाकिर हुसैन अंसारी कमरुद्दीन अंसारी बहिसन अंसारी सुजापत अंसारी क्युम अंसारी सहादत अंसारी खताब अंसारी युनुस अंसारी संतोष कुमार राकेश कुमार मंजर अंसारी मुंद्रिका राम नंददेव राम हमदुल्ला अंसारी अब्दुल मजीद अंसारी मोजाहिद अंसारी इंताबुद्दीन अंसारी मुस्तकीम अंसारी पिंकी देवी सकरतीया देवी सुनीता देवी संगीता देवी कलावती देवी सरस्वती देवी निर्मला कुमारी सहित अन्य सैकड़ों लोगों को माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

महागठबंधन का चाल चरित्र जनता समझ चुकी: सत्येन्द्रनाथ

गढ़वा के पुर्व भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने जनहित में काम किया है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जैसे मुल मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काम कर रही मोदी सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति का विकास करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गढ़़वा विधानसभा क्षेत्र के साथ पुरे लोकसभा क्षेत्र की जनता पुनः मोदी सरकार लाने के लिए संकल्पित हो चुका है मोदी सरकार ने जनहित में अनेकों योजनाएं चलाई है जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग तरह तरह से लोगो को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है

11मई: झारखंड की 25 मुख्य खबरें: फटाफट: click here

लेकिन जनता महागठबंधन में शामिल झामुमो राजद कांग्रेस का चाल चरित्र को समझ चुकी है उन्होंने कहा कि महागठबंधन झामुमो के लोग गढ़वा सहित पुरे झारखंड में जनता के पैसों का बंदरबांट करने का काम किया है झामुमो सरकार में जनता त्राहिमाम कर रही है झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक के नौकर भी राजा बन बैठा है जनता के पैसों से महागठबंधन के मंत्री नोट का पहाड़ उगा रहें हैं वही गढ़वा सहित पूरे झारखंड की जनता युवा किसान महिला सभी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं वही दुसरी तरफ देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ईमानदार छवि वाले नेता को देश की गद्दी पर बैठाया है झारखंड में जो भी योजनाएं चल रही है वह सब मोदी सरकार की योजना है झारखंड में महागठबंधन के मंत्री विधायक ने जनता की गाढ़ी कमाई को लुट का पहाड़ बनाने का काम किया है

13 मई को बूथ पर जाएं, भाजपा को वोट दें: पूर्व विधायक

उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ही देश में खुशहाली लाएगा इसलिए 13 मई को बुथ पर जाएं एवं बीडी राम को वोट दे कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी कार्यकाल ऐतिहासिक होगी 2024 से 2029 तक देश में ऐतिहासिक विकास कार्य होगा।

ये थे उपस्थित: कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश तिवारी राजकुमार मधेशीया विकास तिवारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय दीपक चौधरी सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!