मैं जिंदा हूं साहब! परिजनों ने अपनी बेटी समझकर कर दिया था अंतिम संस्कार, 15 दिनों बाद लौटी काजल

मैं जिंदा हूं साहब! परिजनों ने अपनी बेटी समझकर कर दिया था अंतिम संस्कार, 15 दिनों बाद लौटी काजल

संतोष वर्मा, भंडरिया

गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ जंगल से पिछले दिनों बालू में दफन किये गये क्षत विक्षत शव का, जिस काजल बानो की पहचान कर उसके घरवालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं काजल बानो 15 दिन बाद जिंदा लौट आयी. कहा: मैं जिंदा हूं साहब!

जानकारी देते परिजन व इनसेट में काजल

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों भंडरिया थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ के जंगल से बालू में दफन किये गए एक युवती का शव भंडरिया पुलिस ने बरामद किया था. शव की पहचान भंडरिया निवासी असगर अली ने अपनी बेटी काजल बानो के रूप में की थी. वहीं शव की शिनाख्त होने के उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

गढ़वा, पलामु की खबरें You Tube पर
10 दिन बाद बेंगलुरु से लौटी काजल, परिजनों के छलके आंसू

बताया गया कि अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद बेंगलुरु से काजल बानो अपने घर लौट गयी. तब जाकर परिजनों के आंखों से आंसू छलक पड़े. बताया गया कि छह माह पहले काजल किसी बात की नाराजगी को लेकर भंडरिया के जोगियामठ मेले में जाने की बात कहकर बेंगलुरु चली गयी थी. वहां किसी कंपनी में अपने सहेलियों के साथ काम कर रही थी. अचानक घर से चले जाने और बेटी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नही मिलने के बाद काजल के पिता असगर ने भंडरिया थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसी बीच भंडरिया पुलिस को चिरैयाटांड़ के जंगल से एक अज्ञात शव की जानकारी मिली. जिसके बाद असगर ने शव के अंगों पर चिन्ह के माध्यम से उसने अपनी बेटी काजल के रूप में पहचान की थी. इसी बीच पुलिस को काजल के बेंगलुरु में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे भंडरिया बुलाया गया. वहीं प्रशासनिक प्रकिया के बाद पुलिस ने काजल को उसके घरवालों को सौंप दिया.

फटाफट झारखंड की खबरें Click

इधर हो रहा था अंतिम संस्कार, उधर बेंगलुरु में तड़प रही थी काजल

घर पहुंची काजल ने बताया कि कुछ दिन पहले जब मैं बेंगलुरु में काम कर रही थी. तो वहां कुछ दिनों तक रोज शाम को मुझे अजीब सा महसूस होता था. वहीं शारीरिक कष्ट होने लगता था. काजल ने बताया कि जब उसे इस पूरे मामले की जानकारी मिली. तब उसे यह समझ में आने लगा कि यहां मेरा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हो रही थी. इसी कारण उसे बेंगलुरु में अजीब महसूस होता था.

उलझ गई बरामद शव की गुत्थी

इधर 15 मई को चिरैयाटांड़ के जंगल से बरामद किया गया शव किसका है. यह गुत्थी अब उलझ गयी. बरामद शव भी अज्ञात युवती का था. जिसकी पहचान करना भंडरिया पुलिस के लिये चुनौती से कम नही है. हालांकि भंडरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि उसकी भी पहचान जल्द हो जायेगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Also read: 22 प्लॉट में दो ट्रैक्टरों की भिड़ंत, इंजन के दो टुकड़े

ये भी पढ़े: उपमुखिया भसुर नाबालिग भवह को लेकर फरार, गिरफ्तार

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!