गढ़वा में यूरिया संकट पर फुटा किसानों का गुस्सा: यहां के किसानों ने नेशनल हाइवे दी घंटे कर दिया जाम, यात्रियों को भारी परेशानी
गढ़वा: श्री बंशीधर नगर में बुधवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खाद की कमी से परेशान किसानों ने ट्रॉमा सेंटर के पास एनएच-75 को जाम कर दिया। अचानक लगे इस जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री उमस भरी दोपहर में घंटों तक फंसे रहे।
किसानों का कहना था कि खाद की अनुपलब्धता के कारण बोआई और कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। गुस्साए किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक खाद उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और किसानों को समझाने की कोशिश की। करीब डेढ़ घंटे बाद अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह और बीडीओ रौशन कुमार पहुँचे और किसानों से बातचीत की।
अधिकारियों ने जल्द ही पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने जाम खत्म किया और धीरे-धीरे यातायात बहाल हुआ।
किसानों का कहना है कि खाद नहीं मिलने से इस बार फसल उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा। कई किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से गोदामों और दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाली हाथ लौट रहे हैं।
गढ़वा पलामू लातेहार की टॉप ख़बरें: click here
