गढ़वा: गढ़वा में हादसा: 28 दिन बाद होनी थी शादी, सड़क हादसे में दुल्हे की चली गई जान
संतोष वर्मा, भंडरिया: गढ़वा में फिर एक सडक हादसा हो गया. शादी से 28 दिन पहले सडक दुर्घटना में दुल्हे की मौत हो गई. घटना गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र की है. जहां तेज गति से बाइक चला रहे दुल्हे ने एक ट्रक्टर में टक्कर मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
वहीँ दूसरा घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर के सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान भंडरिया थाना क्षेत्र के मर्दा निवासी मनराखन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र दयानंद सिंह के रूप में हुई है. वहीँ घायल युवक मिथुन लकड़ा का 17 वर्षीय पुत्र मणिकांत लकड़ा के नाम शामिल है. बताया गया की शनिवार की देर शाम करीब सात बजे मृतक अपने साथ मणिकांत को लेकर बाइक से भंडरिया आ रहा था. इसी दौरान नौका स्थित परभन मंदिर के पास उसने एक अज्ञात ट्रक्टर में टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
10 मई को होनी थी शादी, घर में चल रही थी तैयारी
जानकारी के अनुसार 10 मई को युवक की शादी रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर में तय हुआ था. घर में इसकी सारी तैयारी चल रही थी. बताया गया की शादी कार्ड से लेकर साउंड टेंट व आर्केस्ट्रा की भी बुकिंग हो चुकी थी. लेकिन शादी से पहले घर में मातम छा गया.
इसे भी पढ़े: गढ़वा डीसी की बेटी को मिला झारखण्ड कैडर
Watch Video: शराब पिने वालों के लिए खुशखबरी
