नवरात्र में गढ़वा पुलिस को सफलता: बैंक और जेव्लरी लूटकांड के आठ आरोपी अरेस्ट, छ देशी कट्टा बरामद
गढ़वा: नवरात्र में गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को पुलिस ने ज्वेलरी दूकान और बैंक लूटकांड में शामिल धीरज मिश्रा गिरोह के आठ लुटेरों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ़्तारी गढ़वा में हुई है. गिरफ्तार लोग गढ़वा में जेव्ल्री दुकान में लूटकांड की घटना को अंजाम देने आ रहे थे.

पुलिस ने इनके पास से छ देशी कट्टा,10 ज़िंदा गोली समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. पकडे गए आरोपों ने पुलिस को बताया है की वे लोग रुप अलंकार ज्वेलर्स में लूटकांड की घटना को अंजाम देने जा रहे थे. अपराधियों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे दो बाइक और एक स्कूटी से डाल्टनगंज की ओर से टंडवा चौक पहुंचे थे।

कैसे हुई कार्रवाई?

पुलिस को सोमवार सुबह 10 बजे सूचना मिली कि बिहार-झारखंड का दुर्दांत अपराधी धीरज मिश्रा का गिरोह गढ़वा में किसी ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने वाला है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने सादे लिवास में स्वर्ण दुकानों के आसपास निगरानी शुरू की।

दोपहर करीब 2:30 बजे संदिग्ध अवस्था में 8 लोग बाइक और स्कूटी से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने भागने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया।

गढ़वा पलामू के इन आरोपियों की गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपिओ में डाल्टनगंज के भट्ठी मोहल्ला के आनंद कुमार, अनुरुग कुमार, राजा कुमार, पोखराहा के दीपक कुमार मांझी, पाटन के कर्कल्ला के सरोज कुमार, सुठा के बाबी कुमार, गढ़वा के नगवा मोहल्ला के रहने वाले अजित कुमार व् नितिन नौरंग के नाम शामिल है.


क्या-क्या बरामद हुआ?

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया। इनके पास से 6 देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, 8 मोबाइल, 2 बाइक और 01 स्कूटी
15,000 नगद बरामद किया गया.

सभी अपराधी जेल भेजे गए


पुलिस ने बताया कि सभी 08 अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। इस मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या-429/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस की सख्त निगरानी
गढ़वा पुलिस का कहना है कि इस तरह की संगठित वारदातों को रोकने के लिए लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।
















