गढ़वा: गढ़वा जिले में शनिवार की शाम झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने मशाल जुलूस निकालकर प्रवर्तन
निदेशालय यानी ईडी का विरोध किया. इस मशाल जुलूस की शुरुआत गढ़वा जिला मुख्यालय के टाउन
हॉल से की गयी. जो रंका मोड़ होते हुए मझिआंव मोड़ तक गया. जहां यह मशाल जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान ईडी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. झामुमो के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, जिला बिसूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जीपी परेश
तिवारी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय उर्फ छोटू, झामुमो नेता कार्तिक पांडेय समेत अन्य लोगों ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर ईडी झारखंड सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है. ईडी के
माध्यम से राज्य के मुखिया को परेशान किया जा रहा है. जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा बर्दाश्त नही करेगा.
