रमकंडा में दसवीं की आदिवासी नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, पीडिता ने थाने में की शिकायत
रमकंडा: रमकंडा थाना क्षेत्र के एक आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पीडिता ने रमकंडा थाना में नामज़द प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत की है.
पीडिता की ओर से रमकंडा थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है की पीडिता जब मंगलवार को रमकंडा बाजार से लौट रही थी. उसी दौरान रमकंडा थाना क्षेत्र के ही आरोपी ने उसे जबरजस्ती बाइक में बैठाकर डीलवाही जंगल में ले गया. और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पीडिता ने कहा है की दुष्कर्म के बाद आरोपी रमकंडा थाना क्षेत्र के चपरी गांव के भरदुल यादव ने उसे मंगलवार की शाम उसे घर छोड़ दिया. आवेदन में कहा गया है की आरोपी ने उसे डराया धमकाया और जान से मारने की भी धमकी दी है.
पीडिता ने आवेदन में कहा है की इसके पहले भी स्कूल आने जाने के दौरान आरोपी उसे डराता धमकाता था. वहीं साथ चलने क लिए बोलता था.
जब इसकी जानकारी पीडिता ने अपने भाई को बताई तो उसके भाई को गोली मारने की धमकी देने के साथ ही आरोपी ने पुरे परिवार को घर में बंद करके जलाने की धमकी देने की बात कही है.
आरोपी के पास पिस्टल का वीडियो वायरल
इधर आरोपी के पास पिस्टल होने का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया. वायरल वीडियो में आरोपी बाइक पर देशी पिस्टल रखकर एक वीडियो बनाया है. वहीं पीडिता के कमर में भी पिस्टल रखे एक तस्वीर वायरल है.
प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई होगी: एसडीपीओ
इस संबंध में पूछे जाने पर रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने कहा की मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई होगी. वहीं इस मामले में विभिन्न पहलुओ की भी जांच की जायेगी
इसे भी पढ़े: पलामू: टीएसपीसी नक्सलियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल
