रमकंडा में शिक्षक संघ ने दिवंगत शिक्षक नंदू कुमार के परिजनों को दी आर्थिक सहायता, शोक की लहर
रमकंडा: प्रखंड अंतर्गत बेदेशी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नंदू सिंह के निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गिर जाने से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद ब्रेन हैमरेज हो गया था.उनका इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके निधन की खबर से पूरे प्रखंड के शिक्षकों और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है.

सोमवार को रमकंडा शिक्षक संघ के सदस्यों ने मृतक शिक्षक के पैतृक आवास पर पहुँचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.इस दौरान शिक्षक संघ की ओर से 80 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि परिजनों को प्रदान की गई.

उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि नंदू सिंह एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और विद्यार्थियों के हित में सदैव तत्पर रहने वाले शिक्षक थे.उनके निधन से शिक्षा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है.

कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.मौके पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि नंदू कुमार जैसे शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा हैं.

उनके समर्पण और सेवा भावना को भुलाया नहीं जा सकता.

इस मौके पर शिक्षक प्रभा शंकर,कृष्णा राम, बिंनोद प्रसाद,रिजवान फिरदौस, अमरनाथ केशरी, संजय दुबे, दीपक रत्न, विजय ठाकुर, कपिल सूर्यवंशी, शशि चंदन कुमार,बिनय तिर्की,पूर्णमल विश्वकर्मा, चंदकेस्वर यादव, प्रमोद पासवान,भुनेस्वर यादव,प्रदीप रजक,निर्भय केशरी, अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.


