एक साथ 5 बच्चियों का हुआ जन्म, देखने के लिए अस्पताल में !

शनिवार को पांच लड़कियों के जन्म के बाद अब उनके 6 बच्चे हो गए हैं. परिवार में पांच बेटियों के आगमन को लेकर जश्न का माहौल है.

 

बिहार के किशनगंज में एक अजूबा देखने को मिला. जहां ठाकुरगंज की कनकपुर पंचायत के जलमिलिक गांव निवासी ताहिरा बेगम (27 वर्ष) का प्रसव पोठिया प्रखंड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुआ. जहां महिला ने एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला और सभी नवजात स्वस्थ हैं. सभी बच्चियों को कड़ी निगरानी में रखा गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है. शनिवार की रात महिला की डिलीवरी हुई है.इस संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला को पहले से ही तीन साल का एक बेटा है. शनिवार को पांच लड़कियों के जन्म के बाद अब उनके 6 बच्चे हो गए हैं.

प्रेग्नेंट के समय चार बच्चे थे, बाद में पता चला पांच बच्चे

 

आज झारखंड की मुख्य खबरें- फटाफट- क्लिक करें

इस बारे में ताहिरा ने कहा कि जब दो  महीने की प्रेग्नेंट थी तो उसे पता चला कि मेरे पेट में चार बच्चे हैं. बाद में जब मैं चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गई तो पता चला कि चार नहीं पांच बच्चे हैं. इस मामले में डाक्टर फरजाना ने बताया कि यह कोई सामान्य डिलीवरी नहीं थी, इसमें काफी जटिलताएं आईं. बच्चों को जन्म देने के बाद ताहिरा को थोड़ी दिक्कतें हुई हैं, लेकिन सब कुछ जल्द ही सामान्य हो गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों और उनकी मां की हालत फिलहाल स्थिर है.
Source link
Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!