मुखिया के सास-ससुर को मनरेगा मजदूरी भुगतान मामले में….

 मनरेगा मजदूरी भुगतान मामले में कार्रवाई, कर्मियांे को शोकॉज, 24 घंटे में जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश
तरहसी, पलामू: प्रखंड की कसमार मुखिया संजू देवी के सास-ससुर को फर्जी तरीके से मजदूर का नाम देकर पैसे निकासी करने के मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्रवाई की है। बीडीओ ने कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं गलत मानसिकता परिलक्षित होने पर मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक और मेठ को शोकॉज किया है। साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाकर 24 घंटे में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है।
बताते चलें कि मामला सामने आने के बर्फ बीडीओ की ओर से तत्काल संज्ञान लिया गया और कार्रवाई की गयी। बीडीओ ने जांच के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता योगन्द्र मंडल एवं 15वीं वित्त के कनीय अभियंता रामजीत कुमार रवि की टीम बनायी है।

आज 10 मई, झारखंड की मुख्य खबरें: click here

बता दंे कि कसमार मुखिया संजू देवी पति अरविंद गुप्ता ने सास-ससुर क्रमश 62 वर्षीय विमला देवी एवं 65 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद को मनरेगा मजदूर बनाकर अबतक 38 हजार 352 रूपए का भुगतान कर दिया है। इस क्रम में 141 हाजिरी बनायी गयी है। पीएम आवास, शेड निर्माण एवं मेड़बंदी की योजना में मजदूरी भुगतान की गयी है। वित्तीय वर्ष 2021 से 2024 तक सारा भुगतान हुआ है। योजनाओं में पीएम आवास के अलावा कलिता देवी के खेत में पशु शेड निर्माण, रामदास मोची, विनय साव एवं राजू राम के खेत में मेड़बंदी शामिल है। इस सिलसिले में कसमार के रामदास रवि ने जिले के उपविकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की है।
Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!