रमकंडा में सहियाओं से ग्रेडिंग के नाम पर पैसा वसूली मामले की हुई जांच, इधर जांच के नाम पर लीपापोती का आरोप
रमकंडा: बुधवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय में रमकंडा कलस्टर की सहिया से ग्रेडिंग के नाम पर सहिया साथी सीमा गुप्ता द्वारा पैसा वसूली के मामले की जांच हुई. रमकंडा बीडीओ संजय कोंगाड़ी की अध्यक्षता व चिकित्सा पदाधिकारी डा. असजद अंसारी सहित अन्य अधिकारी व मुखिया की उपस्थिति में सहिया से पैसा वसूली मामले की पूछताछ की गई.

पूछताछ के दौरान अधिकारीयों ने सहिया की ओर से दिए गए बयान को कलमबद्ध किया. वहीं सहियाओं ने अधिकारीयों के पास सहिया साथी द्वारा पैसा वसूली की बात को पुनः दोहराया है. हालांकि जांच की प्रक्रिया अभी अधूरी है.

बताया गया की बुधवार को सहिया साथी द्वारा ग्रेडिंग के नाम पर सहिया से वसूली मामले को लेकर सिर्फ सहियाओं से बयान लिया गया है. वहीं सहियाओं के कामकाज को लेकर अभी जांच पूरी नहीं हुई है. इसके लिए ग्रामसभा आयोजित की जायेगी. बताया गया की ग्राम सभा को लेकर प्रखंड कार्यालय से तिथि का निर्धारण किया जायेगा.

उल्लेखनीय है की पिछले दिनों रमकंडा कलस्टर की सहियाओं ने गढ़वा उपायुक्त से शिकायत कर सहिया साथी सीमा गुप्ता पर उनसे ग्रेडिंग के नाम पर वसूली का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद उपायुक्त ने इस मामले की जांच कर रंका के चिकित्सा पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

जिसके बाद मामले की जांच शुरू है. जांच के दौरान चिकित्सक गोरखनाथ पाण्डेय, बीटीटी आशीष गुप्ता, प्रमुख पति नन्दलाल राम, मुखिया रंजू पाण्डेय, श्रवण प्रसाद, बिनोद प्रसाद, देवनाथ राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

मामले की लीपापोती में जुटे हैं अधिकारी, सहियाओं को दबाने का प्रयास
इधर अधिकारीयों की ओर से की गई इस जांच को आरोप लगाने वाली सहियाओं ने जांच के नाम पर खानापूर्ति करना बताया है. बयान जारी कर रमकंडा कलस्टर की सहियाओं ने आरोप लगाया है की सहिया साथी को बचाने के लिए जांच अधिकारी काम कर रहे हैं.

अधिकारीयों की ओर से पैसे देने का साक्ष्य मांगा जा रहा है. जबकि पैसा देते समय इसे रिकॉर्ड करना संभव नहीं है. कहा की जब सभी सहियाओं ने सहिया साथी को पैसा दिया है. आज भी अधिकारीयों के पास पैसा देने की बात कही गई है. लेकिन अधिकारी सहिया साथी को बचाने के लिए सहियाओं पर दबाव बनाया जा रहा है.

सहिया चिता देवी, अनिता देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, बिपति देवी, सोनी देवी,राजकुमारी देवी ने कहा है की मामले की लीपापोती के लिए अब अधिकारीयों की ओर से ग्राम सभा का नया सिगुफा छेड़ा गया है. कहा गया की ग्राम सभा के माध्यम से अब सहियाओं के कार्यप्रणाली की जांच होगी.


सवाल उठाया की जब शिकायत पैसा लेनदेन का है. तो फिर अब ग्राम सभा कर सहिया के कार्यप्रणाली की जांच का क्या मतलब है. साफ़ जाहिर हो रहा है की अधिकारी इसके जरिये उनपर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. कहा है की फिर से उपायुक्त के पास पुरे मामले की शिकायत की जायेगी.

अभी जांच पूरी नहीं हुई है, सहियाओं का आरोप गलत: चिकित्सा पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.असजद अंसारी ने कहा की बीडीओ की अध्यक्षता में मामले की जांच हो रही है.

जांच के दौरान जिन सहियाओं ने जो बाते कही है. उनका बयान लिखा गया है. बताया की सहियाओं की ओर से ग्रेंडिंग कम देने संबंधी अन्य शिकायते भी है. जिसकी जांच ग्रामसभा के जरिये होगी.


कहा की जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही पुरे मामले की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. कहा की मामले में कही कोई लीपापोती नहीं हो रही है.
















