मेराल में डीएलएसए गढ़वा की पहल, दो दिव्यांगों को मिला ट्राईसाइकिल का सहारा

मेराल में डीएलएसए गढ़वा की पहल, दो दिव्यांगों को मिला ट्राईसाइकिल का सहारा

गढ़वा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) गढ़वा की टीम ने मेराल प्रखंड में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को मदद पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

डीएलएसए से जुड़े पीएलवी (पैरालीगल वॉलंटियर्स) की सक्रियता से मेराल प्रखंड के अकलवानी गांव की जिरामनी देवी और कुंभी गांव के संतोष चौधरी को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई गई।

गढ़वा: डायन-बिसाही विवाद में 60 वर्षीय महिला की हत्या, बेटे ने एक हमलावर पर किया प्रतिशोधी हमला

यह वितरण कार्य अंचल पदाधिकारी सह बाल विकास पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड प्रमुख की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

पीएलवी संगीता सिंहा ने बताया कि डीएलएसए की टीम सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने और जरूरतमंदों तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत है।

रंका में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली युवक की जान, खुथवा मोड़ पर दर्दनाक हादसा

उन्होंने कहा — “हम सभी टीम भावना से काम करते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।”

पीएलवी यशवंत मिश्र ने बताया कि जिन दिव्यांगों को साइकिल दी गई, वे काफी खुश हैं। साइकिल उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आई है।

वहीं रामाशंकर चौबे ने कहा कि टीम जरूरतमंदों तक पहुंचकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देती है, उनकी समस्याएं सुनती है और उन्हें समाधान से जोड़ने का कार्य करती है।

गढ़वा: मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में पहुँची सितंबर माह की ₹2500 राशि, अब दीवाली और छठ मनेगा खुशियों के साथ

उन्होंने कहा कि पीएलवी की टीम सामाजिक मुद्दों जैसे बाल विवाह, शिक्षा, और सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

इस अवसर पर रामाशंकर चौबे, संगीता सिंहा, यशवंत कुमार मिश्र, उमाशंकर दुबे, जीतेंद्र कुमार, दीपक कुमार और कन्हैया प्रजापति की सक्रिय उपस्थिति रही।

दोनों दिव्यांग beneficiaries ने साइकिल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डीएलएसए और पीएलवी टीम ने उन्हें जीने का एक नया सहारा दिया है।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!