गढ़वा उपायुक्त की जांच में खुल गई रमकंडा में अस्पताल वयवस्था की पोल, गायब मिले चिकित्सक
रमकंडा: गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करने रमकंडा के चेटे गांव पहुंचे थे. यहां से लौटते समय उन्होंने रमकंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया. इस निरिक्षण में स्वास्थ्य वयवस्था की पोल खुल गई. जांच के दौरान अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक गायब मिलें. वहीं आयुष चिकित्सक रिजवाना फरहान भी देती से गायब थी. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी को उन्होंने मामले पर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल भवन का निरिक्षण किया. जांच के दौरान उपस्थित नर्स से पूछताछ में डीसी को बताया गया की यहां मरीजों का प्राथमिक उपचार होता है. उसके बाद उन्हें रंका या गढ़वा रेफर किया जाता है.
प्रखंड कार्यालय का निरिक्षण किया
इसके पूर्व उपायुक्त श्री यादव रमकंडा प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बीडीओ और अंचल अधिकारी से विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी ली. अंचल अधिकारी अनिल रविदास से म्यूटेशन, सीमांकन, राशन वितरण से सम्बंधित मामलों की जानकारी ली. वहीं बीडीओ संजय कोनगाड़ी से मनरेगा, 15वें वित्, अबुआ आवास, पीएम आवास, जनमन आवास से सम्बंधित विकास योजनाओं की समीक्षा की.
आपूर्ति पदाधिकारी के आदेशों को नहीं मानते राशन डीलर, एक सप्ताह बाद भी नहीं दिया स्पष्टीकरण का जवाब
आपूर्ति पदाधिकारी के आदेशों को नहीं मानते राशन डीलर, एक सप्ताह बाद भी नहीं दिया स्पष्टीकरण का जवाब
