गढ़वा : सहिया ग्रेडिंग में अवैध वसूली की जांच, आपस में लड़ पड़ी सहिया और सहिया साथी
गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर एसडीओ रूद्र प्रताप ने शनिवार को रंका और रमकंडा प्रखंडों की सहियाओं से ग्रेडिंग में कथित अवैध वसूली की जांच की। एसडीओ ने बताया कि रमकंडा, बिश्रामपुर और दुधवल क्लस्टर की सहियाओं ने शिकायत की थी कि सहिया साथी पूनम देवी, सीमा देवी और उषा देवी ने ग्रेडिंग के नाम पर उनसे 3 हजार से 6 हजार रुपये तक वसूले।

हालांकि, पूछताछ में तीनों सहिया साथियों ने इस आरोप से इनकार किया। एसडीओ ने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है और इसे एक महीने तक जारी रखा जाएगा। गांव और टोला में जाकर ग्रामीणों की मौजूदगी में भी तथ्य जुटाए जाएंगे।

एक लाख की घूस का मामला भी सामने आया

जांच के दौरान यह आरोप भी सामने आया कि कर्री गांव में सहिया चयन के लिए नीलम देवी से 1 लाख रुपये की घूस ली गई। एसडीओ ने कहा कि इस मामले की भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आपस में लड़ पड़ी सहिया और सहिया साथी

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई बैठक के बाद सहियाओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सहिया साथी पूनम देवी और कटरा की सहिया फूल कुमारी देवी आपस में भिड़ गईं, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली।

सहियाओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन सहिया साथियों को बचाने का काम कर रहा है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। सहिया फूल कुमारी देवी और संगीता देवी ने कहा कि प्रभारी डॉक्टर असजद अंसारी ने पैसा वापस दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आंदोलन की चेतावनी


सहियाओं ने साफ कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक में जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, डीपीसी राहुल कुमार और सहिया जिला समन्वयक रंजु देवी भी मौजूद थे।



गढ़वा: मईयां योजना के 2.21 लाख लाभुकों को मिला 5000 रुपये, धूमधाम से मनेगा दशहरा पर्व
