गढ़वा: भंडरिया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में गुरुवार को साप्ताहिक बंध्याकरण शिविर में 19 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.विजय किशोर रजक ने बताया कि परिवार नियोजन के तहत अस्पताल परिसर में शिविर लगाकर बंध्याकरण किया जा रहा है,जल्द ही बंध्याकरण लक्ष्य को सहिया के माध्यम से पूरा किया जायेगा.इस मौके पर ऑपरेशन सहायक के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.
