झारखंड के इस काली मंदिर में मूर्ति खंडित, इस मंदिर में कभी नही लगता ताला,सीसीटीवी भी नही
जामताड़ा के मंदिर में हुई घटना
झारखंड के जामताड़ा जिले में एक ऐसा मंदिर है. जिसका ताला कभी भी नही लगता है. राज्य के बोर्डर पर स्थित पश्चिम बंगाल से सटे जामताड़ा के इसी काली मंदिर में प्रतिमा खंडित किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में काली मां की प्रतिमा का एक हिस्सा अपराधी अपने साथ लेकर चले गये.
मां काली के सभी आभूषण सुरक्षित हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बंगाल में चुनाव के दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश भी हो सकती है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें मंदिर में मां काली के सभी आभूषण सुरक्षित हैं. इसी से अनुमान है कि प्रतिमा खंडित कर माहौल बिगाड़ने के लिए ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
आपको बता दें इस मंदिर में सीसीटीवी तक नही है. और न ही कभी ताला लगता है.
