क्लिक करें- आज झारखंड की 25 बड़ी खबरें
खरौंधी: भवनाथपुर विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने खरौंधी प्रखंड के मझिगावां, राजी, सुंडी, करिवाडीह, चंदनी पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव पर चर्चा किया. वहीं राजी बाजार पहुंचे. राजी चौपाल में भाजपा के सभी कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक किया.
रणनीति तैयार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाने की अपील
राजी में विधायक भानू प्रताप शाही ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को लेकर मतदाताओं, पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्ष के साथ रणनीति तैयार किया.वही चार मई को पलामू चियांकी हवाई अड्डा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगो को भाग लेने का अपील किया. इसके अलावे विधायक भानू प्रताप ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किये गए कार्यों एवं उपलब्धि को गिनाते हुये 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया.
ये थे उपस्थित
इस मौके पर राजी पंचायत संयोजक डॉ.बिके सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपाल दुवे, मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, मंडल महामंत्री इग्नासुस बाड़ा, प्रखण्ड संयोजक विनोद कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, सुनील रोशन, कलामुद्दीन अंसारी, राजेश गुप्ता, राजी मुखिया पति संतोष कुमार सिंह, भगवान दत्त मेहता, मनोज कुमार सोनी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।
Click hare:- झारखंड का ऐसा गांव- जहां लड़कियों को उठा ले जाते थे नक्सली
