भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास और बिजली की समस्या बनी जनसुनवाई का मुख्य मुद्दा, उपायुक्त ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
गढ़वा: गढ़वा उपायुक्त दिनेश यादव ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आमजनों की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान भूमि विवाद, अवैध कब्जा, पेंशन, आवास योजना, बिजली तार की जर्जर स्थिति और सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की शिकायतें प्रमुख रहीं।

उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित जांच और समाधान का निर्देश दिया।

कांडी के राजेंद्र राम ने लगाया भूमि कब्जे का आरोप

कांडी प्रखंड के सरकोनी निवासी राजेंद्र राम ने आवेदन देकर बताया कि वे खतियानी रैयत हैं, लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है और फसल भी नष्ट कर दी है।
उपायुक्त ने इस पर अंचल अधिकारी कांडी को तुरंत जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

गढ़वा पुलिस ने बिहार के सासाराम से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को किया गिरफ्तार
भवनाथपुर की लीलावती देवी ने आवास स्थान बदलने का अनुरोध किया

भवनाथपुर प्रखंड की लीलावती देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत उनका आवास विवादित भूमि पर है, जिस कारण निर्माण नहीं हो सका।
उन्होंने नई खरीदी गई भूमि पर आवास निर्माण की अनुमति मांगी। उपायुक्त ने बीडीओ भवनाथपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सदर के वीरेंद्र साव ने भाई पर बेदखली और अवैध बिक्री का आरोप लगाया

सदर प्रखंड के तिलदाग निवासी वीरेंद्र साव ने शिकायत की कि उनके बड़े भाई ने उनके हिस्से की भूमि को उनकी जानकारी के बिना हैदर अली नामक व्यक्ति को बेच दिया है।
उन्होंने उपायुक्त से म्यूटेशन रोकने और भूमि वापसी की मांग की। उपायुक्त ने एलआरडीसी गढ़वा को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।


लखन कश्यप को दबंगों ने रोका निर्माण कार्य

गढ़वा नगर के संघत मोहल्ला निवासी लखन प्रसाद कश्यप ने बताया कि उन्होंने 20 वर्ष पूर्व भूमि खरीदी थी, लेकिन अब निर्माण कार्य शुरू करने पर कुछ लोग धमकी देकर रोक रहे हैं।

उपायुक्त ने अंचल अधिकारी गढ़वा को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।


कल्याणपुर में जर्जर बिजली तारों से खतरा, ग्रामीणों ने उठाई आवाज
कल्याणपुर (विश्वकर्मा टोला) के ग्रामीणों ने गांव में पुराने और टूटे बिजली तारों की समस्या बताई।
उन्होंने कहा कि मवेशियों की मौत और हादसों का खतरा बना हुआ है। उपायुक्त ने बिजली विभाग के इंजीनियरों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
वज्रपात में बहू की मौत — भिखारी चौधरी ने मांगी सरकारी सहायता
मेराल प्रखंड के हासनदाग निवासी भिखारी चौधरी ने बताया कि वज्रपात में उनकी बहू की मृत्यु हो गई, जिससे चार छोटे बच्चों का पालन-पोषण मुश्किल हो गया है।
उन्होंने राशन, आवास, गैस चूल्हा और पेयजल की सुविधा देने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को सहायता सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
उपायुक्त बोले: जनसुनवाई से जनता को मिलता है सीधा समाधान
उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि जिले के नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निसंकोच अपनी समस्या लेकर प्रशासन से संपर्क करें।
