रमकंडा में अगलगी की बड़ी घटना,घर जलकर बर्बाद, लाखों का नुकसान

रमकंडा में अगलगी की बड़ी घटना,घर जलकर बर्बाद, लाखों का नुकसान

गढ़वा, रमकंडा | 1 मई 2025 गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार की दोपहर एक भीषण अगलगी की घटना सामने आई, जिसमें एक खपरैल मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। यह मकान स्थानीय निवासी शिवपूजन यादव का था। घटना में घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

पीड़ित परिवार के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग की चिंगारी किसी तरह घर के पीछे स्थित झाड़ियों में लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर जैसे-तैसे पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।

शिवपूजन यादव ने बताया कि जब तक पानी की व्यवस्था की जाती, तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन परिवार बेघर हो गया है और भोजन, कपड़ों तक की समस्या से जूझ रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण प्रशासन को जानकारी देने की तैयारी में जुटे हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अविलंब आर्थिक सहायता की मांग की है।

इसे भी पढ़े:🚨गढ़वा: गढ़वा में भयानक सड़क हादसा, एक ने घटनास्थल पर दम तोडा, दुसरे की अस्पताल में गई जान, चार दोस्तों की हालत गंभीर

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!