भंडरिया में लगा विधिक सेवा प्राधिकार का चलंत अदालत

भंडरिया में लगा विधिक सेवा प्राधिकार का चलंत अदालत

भंडरिया: प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक शिविर सह चलंत अदालत न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गढ़वा सिविल कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रविन्द कुमार साहु(चिफ एलएडीसीएस), अधिवक्ता बलवीर चौधरी, कलिमुद्दीन अंसारी पीएलभी के द्वारा अपना अधिकार, नियम कानून संबंधी कई बिंदुओं पर विस्तार रूप से जानकारी दी.

फटाफट झारखंड की बड़ी खबरें-click

जिसमें मानव तस्करी , एससी एसटी कानून, डायन बिसाही का मामला, पेयजल की समस्या, नशा उन्मूलन ,अनाथ बच्चों को सरकारी सहायता, बुजुर्ग मां-बाप का भरण पोषण, समाज में गरीब निर्धन व्यक्ति के लिए निःशुल्क न्यायिक सहायता, गरीबी उन्मूलन, राशन व सरकारी योजना का लाभ, मानसिक रूप से विक्षिप्त, मानव तस्करी, सड़क हादसा, साइबर अपराध, मजदूरों का समय से मजदुरी भुगतान का अधिकार सहित अन्य के संबंध में कानूनी जानकारी शामिल है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सिविल कोर्ट द्वारा मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जाता है.

इसे भी पढ़े: भंडरिया से नाबालिग लड़की बरामद, युवक गिरफ्तार

शिविर में उपस्थित लोगों के बीच नियम कानून और उनके अधिकार को बताते हुए कहा कि कोई भी पीड़ित अगर किसी भी समस्या से जूझ रहा है या कोई गोपनीय सूचना लिखित या मौखिक रूप से देता है तो उसकी सूचना गुप्त रखते हुए मामले पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही असहाय अनुसूचित जनजाति गरीब दिव्यांग शोषित वर्ग सभी के लिए निशुल्क न्याय सुविधा उपलब्ध है .एवं सभी को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर बीडीओ अमित कुमार, बीपीओ रवि शंकर, जेएसएलपीएस बीपीएम नकुल लोहरा, पंचायत सचिव राजेंद्र राम ,परमा राम प्रभु दयाल, मनरेगा जेई अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र यादव , रोजगार सेवक आत्मा राम, अनिमा बखला, अर्जुन कुजूर, श्रवन कुजूर ,सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!