धुरकी: प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ जुल्फिकार अंसारी के अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अकाश कुमार के उपस्थित मे आम लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रखंड के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ, सुपरवाइजर के साथ बैठक की गयी ,जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक ने उपस्थित सभी लोगों से चुनाव संबंधित तैयारी को लेकर वृस्तित जानकारी लेते हुए कहा कि अनुपस्थित मतदाता, स्थानांतरित मतदाता, एवं मृत्यु मतदाताओं की सूची तैयार करें, वहीं नए मतदाताओं का सूची में नाम जोड़े, वहीं उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़े उसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान करने की भी जरूरत है, एवं डाक मत पत्र घर-घर जाकर सत्यापन करें,एवं मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे, मतदाता पर्ची सभी मतदाताओं को मिले. उन्होंने वॉलिंटियर की सूची 14 वर्ष से 17 वर्ष तक की तैयार करने को भी कहा. इस दौरान बीडीओ जुल्फिकार ने कहा कि चुनाव के लिए जो भी जिम्मेवारियां आप लोगों को सौंपी जा रही है उसे सक्रियता के साथ काम करेंगे. निर्वाचन आयोग के काम में लापरवाही व्रतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी. इस दौरान बैठक में सभी बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर, सेविका सहायिका उपस्थित थे.

