मेराल: अंचल अधिकारी जसवंत नायक ने बीती रात्रि एक बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया है जब ट्रैक्टर हासनदाग निवासी राजेंद्र चौधरी पिता नरेश चौधरी का बताया गया है जिसका इंजन नंबर सीजी 1354/एस एफ एल 26498 है एवं ट्रॉली संख्या अंकित नहीं है इसकी लिखित शिकायत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मेराल थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा एवं अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा को पत्र सीईओ ने प्रेषित कर सुसंगत धारा में प्राथमिककी दर्ज करने का पत्र प्रेषित कर दिया है इस संबंध में अंचलाधिकारी जसवंत नायक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उरिया नदी हासनदाग एवं दुनुखाड एवं स्मशान घाट से रात्रि में भारी पैमाने पर बालू का अवेद्यु उत्खनन कर बालू माफियाओं द्वारा बिक्री किया जा रहा है इसके आलोक में 8 .4.2024 की रात्रि छापामारी करने जाने के क्रम में पर उरिया नदी जाने वाली सड़क बना पंचायत भवन के समीप लगभग 100 सीएफटी बालू के साथ ट्रैक्टर को जप्त किया गया जिसमें चालक अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा अंचलाधिकारी ने बताया की चालक की पहचान राजेंद्र चौधरी के रूप में किया गया है
अंचलाधिकारी जसवंत नायक ने बीती रात्रि बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त कर मेराल थाने को सुपुर्द किया
