मेराल: वासंतिक नवरात्र पर मेराल के मां शायर देवी धाम परिसर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी

नवाह पारायण के लिए यज्ञशाला निर्माण, रासलीला कार्यक्रम की तैयारी

मेराल: वासंतिक नवरात्र के अवसर पर मेराल के मां शायर देवी धाम परिसर में आयोजित होने वाले मंदिर निर्माण का वार्षिकोत्सव, नवरात्रि के दौरान नवाह पारायण के लिए यज्ञशाला निर्माण, रासलीला,सहित सभी प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को मां शायर देवी धाम संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत सचिव कृष्ण प्रसाद कुशवाहा संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद रामेश्वर प्रसाद इत्यादि ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर का वार्षिकोत्सव तथा वसंतिक नवरात्र के दौरान यज्ञ, रासलीला सहित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। संचालन समिति के लोगों ने बताया कि मंगलवार के प्रातः 8:00 बजे आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ मंदिर परिसर से जल यात्रा प्रारंभ होकर सरस्वती नदी से जल ग्रहण करने के बाद पुनः मंदिर परिसर पहुंच मंडप प्रवेश करेगी। मंगलवार को शाम को ही गढ़वा सुंदरकांड मानस मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ ही सभी धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो जायेंगे। 17 अप्रैल को हवन पूजन के बाद के बाद महाप्रसाद भंडारा, तथा अतिथियों एवं महापुरुषों का संबोधन के साथ वासंतिक नवरात्र की पूर्णाहुति होगी। इस दौरान 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रात्रि में रासलीला का मंचन होगा तथा 18 अप्रैल को रात्रि में प्रसिद्ध गायक परदेसी प्रद्युम्न तथा रौशन राज के बीच चैता दुगोला का आयोजन किया जाएगा।आयोजन समिति के लोगों ने श्रद्धालु भक्तों से सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेला में शामिल होने का आग्रह किया है। इस मंचअवसर पर बलराम कृष्ण शर्मा, महेंद्र प्रसाद, मुखिया रामसागर महतो, रुपू महतो ,मनोज जायसवाल, विजय प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!