रमकंडा के मंगराही गांव में पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास, विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ
✍️ रिपोर्टर: Garhwa Dayri संवाददाता
गढ़वा जिले के रामकंडा प्रखंड अंतर्गत रकशी पंचायत स्थित मंगराही गांव में शनिवार को कोपी कुआं से लेकर नंदलाल राम के घर तक बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। यह कार्य रंका-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर शुरू किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि श्री ज्ञान रंजन पांडे, प्रखंड प्रमुख श्रीमती सुरजी देवी, उपप्रमुख श्रीमती आरती देवी, भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने नारियल फोड़कर किया।
🛠️ गांव के विकास की ओर एक और कदम
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से अधूरी थी और ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पूर्व जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल में केवल विकास का ढिंढोरा पीटा गया, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ।
माननीय विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी के प्रयासों से अब गाँव-गाँव में वास्तविक विकास की बयार बह रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक जी ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ जनता का आशीर्वाद लिया है, उसी निष्ठा से वे गाँव-टोले की समस्याओं को दूर करने में लगे हैं।
ये थे उपस्थित: राजकुमार विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष, मंटु दुबे, भाजपा नेता, नंदलाल राम, प्रमुख प्रतिनिधि, निरंजन यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि, जयप्रकाश यादव, भाजयुमो अध्यक्ष, प्रेमनाथ यादव, पारसनाथ माली, बिपिन यादव, छोटेलाल अग्रवाल, मिथलेश गुप्ता, राजू कुमार, बबन पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
🗣️ जनता का उत्साह
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खुशी और उत्साह देखा गया। उन्होंने विधायक और प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए निर्माण कार्य को जल्द और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने की मांग की।
📌 गढ़वा डायरी पर पढ़ते रहें अपने इलाके की हर बड़ी और सच्ची खबर — गांव, पंचायत से लेकर जिला तक की ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जुड़ें हमसे।
📺 देखिए यह पूरी खबर वीडियो में भी – हमारे YouTube चैनल “खबरीलाल झारखंड” पर!
🎙️ गांव की गलियों से लेकर विधानसभा तक की आवाज़ —
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद लोकल न्यूज, सिर्फ खबरीलाल झारखंड पर।
👉 अभी सब्सक्राइब करें: YouTube.com/@KhabrilalJharkhand
🔔 नोटिफिकेशन बेल जरूर दबाएं ताकि कोई खबर न छूटे।
गढ़वा: शराब के ₹40 के विवाद में होटल मालिक पर हुई थी फायरिंग, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
गढ़वा: शराब के ₹40 के विवाद में होटल मालिक पर हुई थी फायरिंग, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
