गढ़वा: ज्ञानरंजन उर्फ कल्लू पांडेय के नाम पर लगी मुहर, बनाये गए रमकंडा के विधायक प्रतिनिधि
रमकंडा: गढ़वा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने रमकंडा प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि के रूप में ज्ञानरंजन उर्फ कल्लू पांडेय को नामित किया है. शनिवार को विधायक प्रतिनिधि के रूप में नामित करने का प्रमाण पत्र गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी ने उन्हें प्रमाण सौंपा.

विधायक की अनुपस्तिथि में रमकंडा प्रखंड के प्रखंड स्तरीय सरकारी कार्यक्रम व बैठकों में भाग लेंगे. इधर विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर झामुमो व भाजपा के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
बधाई देने वालों में बिसूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, ताहिर अंसारी, श्रवण प्रसाद कमलापुरी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, बिपिन यादव, गुड्डू यादव, मनीष गुप्ता, अवधेश प्रसाद,पारस माली, राजू सिन्हा सहित अन्य लोग के नाम शामिल है.
इसे भी पढ़े: रमकंडा के अंचल अधिकारी ने जारी किया आम सूचना
देखे वीडियो: सात साल के बच्ची के शव के करता रहा रेप समेत आज झारखंड की 10 बड़ी खबरें
