मनरेगा वेंडर को फोन पर गाली गलौज कर धमकाया, रमकंडा थाना में शिकायत
रमकंडा: मनरेगा वेंडर सह अंसारी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर हकिक अंसारी ने फोन पर उन्हें गाली गलौज देने और धमकाने की शिकायत की है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की 73200950559 से उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया. वहीँ उनके साथ अभद्र भाषा में बात किया. बताया की इस दौरान फोन पर उन्हें धमकी दी गई. बताया की पुरे मामले को लेकर रमकंडा थाना में शिकायत की गई है.
