मेराल : सोमवार को प्रातःकलश यात्रा के साथ मेराल के प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में आयोजित नवाह पारायण महायज्ञ, तथा मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु भक्तों की जल यात्रा से प्रारंभ हुआ। आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडे, प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी, थाना प्रभारी विष्णु कांत, मुखिया राम सागर महतो, संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद इत्यादि ने श्रद्धालु भक्तों को सनातनी ध्वज तथा कलश प्रदान कर यात्रा की शुरुआत कराई। वासंतिक नवरात्र के पहले दिन मंदिर परिसर में उमड़ी महिला ,पुरुष तथा बच्चों की भीड़ का उत्साह देखते ही बनता था। लोग जय श्री राम, जय मां शायर देवी की जय घोष कर रहे थे। वाद्य यंत्रों द्वारा बजाए जा रहे भक्ति गीतों से माहौल अत्यंत भक्तिमय तथा आनंददायक था। मुख्य अतिथि अलख नाथ पांडे ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से आसपास के क्षेत्र तथा सभी लोगों के अंदर का नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है तथा सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी का सौभाग्य है कि साढ़े पांच सौ वर्ष के बाद इस वर्ष भागवत राम का बहुप्रतिक्षित भव्य मंदिर निर्माण पूरा हुआ तथा भगवान रामलाल कुटिया से अपने महल में पहुंचे। इसलिए इस वर्ष का राम जन्मोत्सव काफी महत्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक है। प्रमुख प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी थाना प्रभारी विष्णु कांत मुखिया राम सागर महतो गढ़वा जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे आदि ने उपस्थित जन समूह को नवरात्र तथा राम जन्म उत्सव की शुभकामना देते हुए आयोजन समिति के कार्यक्रमों की प्रशंसा की। जल यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक होते हुए बरनदी स्थित सरस्वतीया नदी पहुंची जहां से कलश में जल लेने के बाद श्रद्धालु पुनः जयकारा लगाते हुए वाद्य यंत्रों के साथ मंदिर पहुंचे तथा मंडप प्रवेश हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय भगत द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया जबकि सचिव कृष्णा कुशवाहा संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद रुपू महतो विजय प्रसाद दशरथ प्रसाद रामेश्वर प्रसाद अशोक राम नवीन जायसवाल अनुज प्रसाद विवेक कालिया सहित बड़ी संख्या में लोग आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे। आचार्य कमलेश कुमार वैद्य तथा पंडित दिनेश पाठक के नेतृत्व में नवाह परायण महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है।
