रमकंडा में नवरात्र की धूम, धार्मिक आयोजनों से गुंजा क्षेत्र

गढ़वा। रमकंडा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों और पूजा पंडालों में सोमवार को माता रानी का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

आकर्षक पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं। मंदिरों और पंडालों में भक्ति गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक माहौल में डूबा रहा।

नवरात्र पर्व को लेकर जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। बिचला टोला में भागवत कथा, रमकंडा बाजार में शतचंडी महायज्ञ,

चेटे गांव में रामकथा और बिराजपुर में प्रोजेक्टर के माध्यम से महाभारत प्रसारण का आयोजन हो रहा है।

इन आयोजनों से पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का संगम दिखाई दे रहा है।

रमकंडा में विवाहिता का कुआं से मिला शव, ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है और लगातार गश्त कर स्थिति का जायजा ले रही है।

इस मौके पर कई जगह भव्य भंडारे भी आयोजित किए गए। बिचला टोला के नव जीवन संध के पंडाल में समाजसेवी गोरख प्रसाद के द्वारा पूड़ी-बुंदिया का भंडारा हुआ।


वहीं कुट्टी गांव में महासप्तमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत रंका एसडीएम रुद्र प्रताप ने की।

इस कार्यक्रम का आयोजन हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद की पुत्री सोनाली कुमारी ने किया था।

इसके अलावा, विधायक प्रतिनिधि ज्ञानरंजन पांडेय ने प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर सहयोग राशि प्रदान की।


इस दौरान बिचला टोला में उन्हें मां दुर्गा की तस्वीर और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया।
वहीं, चेटे गांव के समाजसेवी कमलेश कुमार यादव को भी सम्मानित किया गया।
