NIOS 10th, 12th Result 2023 DECLARED: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर 2023 की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 54.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि कक्षा 12वीं में यह 64.43 प्रतिशत है. एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है.
इसके अलावा NIOS 10th, 12th 2023 अक्टूबर की परीक्षा में शामिल हुए छात्र सीधे इस लिंक https://results.nios.ac.in/home के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. एनआईओएस कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 86,098 पंजीकृत छात्रों में से 47,285 छात्र शामिल हुए हैं. कक्षा 10वीं की एनआईओएस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले कुल 1,30,554 छात्रों में से केवल 84,111 छात्र ही उपस्थित हुए हैं.
उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर छात्र पोर्टल sdmis.nios.ac.in पर अपने डैशबोर्ड के माध्यम से एनआईओएस 2023 अक्टूबर के रिजल्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की विसंगतियों के खिलाफ अपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. छात्र बिना कोई भुगतान किए संबंधित अध्ययन केंद्रों से अपना मार्क्स स्टेटमेंट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन कम ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
NIOS 10th, 12th Result 2023 ऐसे करें चेक
NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका NIOS 10th, 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन को लेकर ये रहा लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
एमपीपीएससी पीसीएस परीक्षा की यहां देखें मेरिट लिस्ट, किसको मिले कितने नंबर?
.
Tags: Board Results
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 12:44 IST
