अब भगवा में शामिल हुए रमकंडा के राजकिशोर, प्रेमनाथ समेत…..

 पुन्दगा में आयोजित भाजपा के मिलन समारोह में पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं को भाजपा में कराया शामिल
गढ़वा : गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में भाजपा की ओर से एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में दूसरे दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सभी को पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने माला एवं पट्टा पहनाकर भाजपा में शामिल किया. जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता शामिल हैं.

झामुमो राजद छोड़ भाजपा में ये हुए शामिल

शामिल होनेवालों में प्रेमनाथ यादव, जयप्रकाश यादव, राजकिशोर यादव, जितेंद्र यादव, रूपम यादव, पप्पू यादव, आनंद यादव, अजीत यादव, मुन्ना यादव, डॉक्टर ओम प्रकाश यादव, जितेंद्र यादव, कृष्ण यादव, मिथिलेश यादव, लालू यादव, अशर्फी यादव, राहुल कमलापुरी, उस्ताद अंसारी, अनमोल पासवान, मनीष ठाकुर, गौतम गुप्ता, राहुल गुप्ता, जयशंकर प्रसाद, बबन यादव, प्रदीप भुईयां, वीरू भुईयां, बसंत भुईयां, अयोध्या यादव, श्रवण यादव, शिवपूजन भुईयां, अमरेश यादव, दीपक यादव, आशीष यादव, बसंत यादव, श्याम लाल यादव, सुरेश यादव, श्याम सुंदर, रामकिशन, वीरेंद्र कुमार, मदन कुमार, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, कौशल कुमार आदि के नाम शामिल हैं.

भाजपा के प्रति लोगों में बढ़ रही आस्था: सतेंद्रनाथ

इस मौके पर पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पिछली बार की तुलना में और भी ज्यादा मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी बीडी राम विजयी होंगे.

झामुमो छोड़ना पड़ा, भाजपा की नीति अच्छी: प्रेमनाथ

इस मौके पर भाजपा में शामिल होनेवाले झामुमो नेता प्रेमनाथ यादव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्दांतो से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने मिलन समारोह के मंच से लोगों को संबोधित किया. कहा कि वे पहले झामुमो से जुड़े हुए थे. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा की नीति से प्रभावित होकर ही भाजपा में शामिल हुए.

आज गढ़वा, पलामु समेत झारखंड की मुख्य खबरे- click here

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!