पहली बार झारखंड के इस गांव में गूंजेगी ईवीएम की आवाज, हेलीकॉप्टर से पहुंचे निर्वाचन आयुक्त

 

बड़गड़(घनश्याम सोनी): झारखंड के गढवा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे बुढ़ा से सटे गांव जहां कभी नक्सलियों की बंदूके गरजा करती थी. वहां इस बार आसन लोकसभा आम चुनाव 2024 में ईवीएम की मधुर आवाज गूंजेगी. जिसकी तैयारी निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के. रवि कुमार, झारखंड अभियान आईजी आमोल भी होम्कर, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल, एसटीएफ आइजी इंद्रजीत महथा, सतीश लिंडा हैलीकॉप्टर से भंडरिया थाना के कुल्ही पिकेट पहुंचे. यहां से गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर व जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय के साथ बाइक पर सवार होकर सड़क मार्ग से रि लोकेट मतदान केंद्र संख्या 420 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातु पहुंच बूथ की भौतिक जानकारी ली. पदाधिकारियों ने आसन लोकसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा भी की. निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ एवं चुनाव कर्मियों से मतदाता सूची की जानकारी ली. उन्होंने मृत व पलायन किए मतदाताओं को चिन्हित करने निर्देश दिया. उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि सत प्रतिशत मतदान हेतू मतदाताओं को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं से होम मतदान कराने की सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी. वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर सूची तैयार कर लेनी है. मौके पर उपस्थित उपायुक्त शेखर जमुआर को निर्देश देते हुए कहा कि दूर दराज के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने में वाहनों की व्यवस्था प्रशासनिक रूप से कर लेनी है किसी राजनीतिक दल के वाहनों में सवार होकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर नहीं लानी है. उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा हेतू 15×15 फीट का छायादार टेंट लगाने, बिजली, पानी, रैंप, व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सत प्रतिशत मतदान कर जवानों के शहादत को सार्थक बनायें: आईजी

झारखंड अभियान आईजी अमल भी होम्कर ने कहा कि इस क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण बनाने में राज्य के कई पुलिस जवान एवं अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने अपनी शहादत दी है उनके शहादत को लोकतंत्र के इस महापर्व में जाया ना जाने दें,आप सत प्रतिशत मतदान कर उनके शहादत को सार्थक बनाएं.

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था: सीआरपीएफ आईजी

सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल ने कहा कि बूढ़ा पहाड़ एक सक्सेस स्टोरी है. जहां सीआरपीएफ एवं स्टेट पुलिस ने मिलकर इसे नक्सल मुक्त कराया है, आज बूढ़ा पहाड़ के लोग एक अच्छे माहौल में भय मुक्त होकर रह रहे हैं सीआरपीएफ के सहयोग से बूढ़ा पहाड़ पर एक स्कूल भी चलाया जा रहा है. जिसमें पढ़कर बच्चे शिक्षित हो रहे हैं. यहां के लोग सरकार की योजनाओं से जुड़ रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्र में इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार मतदान गांव के ही बूथ पर कराने की तैयारी कर रही है ताकि यहां के मतदाता अपने बूथ पर आकर भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है.

हेसातु के ग्रामीणों ने मांगा विकास योजनाएं

चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लेने पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त की रवि कुमार के समक्ष हेसातू के ग्रामीणों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि हेसातू पुलिस पिकेट से हेसातू गांव तक अधुरे पड़ें सड़क, बीच रास्ते में पुलिया का निर्माण कराए जाने के साथ गांव में बिजली बहाल कराने की मांग की. इस पर निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने उपायुक्त को तत्काल इस पर अग्रेत्तर करवाई का निर्देश दिया.
इस मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावा भंडारिया बीडीओ अमित कुमार, बड़गड़ बीडीओ अमित कुमार पासवान, अंचल पदाधिकारी राकेश भुषण सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह , टेहरी मुखिया बिन्को टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थें.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!