क्लिक करें: आज झारखंड की 25 बड़ी खबरें
कांडी(उपेंद्रनाथ दुबे): झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गढ़वा के नाजीर दीपक कुमार ने कांडी थाना के एक बिल्डिंग के दो कमरों को सील कर दिया. वहीं इस पुरे परिसर की देख रेख की जिम्मेदारी कांडी थाना के प्रभारी गुलशन कुमार गौतम को दिया गया है.
क्या है मामला
दरअसल कांडी थाना का भवन बनने के बाद उसकी भूमि के स्वामित्व को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पिछले दिनों कांडी थाना को सील करने का आदेश दिया है.
बताया गया कि रैयती भूमि पर थाना का भवन बना दिया गया है,लेकिन उसे उचित मुआवजा नहीं दिया गया। जिस पर हाईकोर्ट ने कांडी थाना को शिल करने का आदेश दिया.
ये थे उपस्थित
इस मौके पर कांडी अंचलाधिकारी मोहम्मद अफताब आलम, सीआई जगरनाथ मांझी, न्यायालय क्लर्क महेन्द्र राम,थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम, प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय,बीस सूत्री अध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप पासवान, विनोद राम, कन्हाई पासवान के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे.
क्लिक करें: पलामु में आक्रोशित लोगों ने आठ वाहनों में लगाई आग
Click Here: झारखंड का ऐसा गांव: जहां लड़कियों को ऐसे उठा ले जाते थे नक्सली
