रमकंडा में इस दिन मंईया सम्मान योजना के लाभुकों का होगा भौतिक सत्यापन, विशेष कैम्प में अधिकारी करेंगे पहचान

रमकंडा में इस दिन मंईया सम्मान योजना के लाभुकों का होगा भौतिक सत्यापन, विशेष कैम्प में अधिकारी करेंगे पहचान

रमकंडा: प्रखंड के मंईया सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. इसके लिए पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा. जहाँ अधिकारियो की ओर से लाभुको का पहचान किया जायेगा.

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गढ़वा के निर्देश पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमकण्डा संजय कोंनगड़ी की ओर से मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग एवं झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

यह शिविर 01 व 02 सितम्बर 2025 को रमकंडा प्रखण्ड के बलिगढ़, रक्सी, उदयपुर, विराजपुर, हरहे और उदयपुर, चेते व रमकंडा  पंचायत भवनों में आयोजित होंगे। इसके लिए प्रखंड स्तर के पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आवास मित्र सहित कई कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि को संबंधित पंचायत भवन में उपस्थित होकर लाभुकों का आधार सीडिंग और सत्यापन कार्य पूर्ण करें।

साथ ही इसका प्रतिवेदन समय पर प्रखण्ड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। इन कैम्पों के आयोजन से पेंशनधारियों एवं मंईया सम्मान योजना से जुड़े लाभुकों को योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलेगा और कार्यान्वयन में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।

गढ़वा पलामू लातेहार की टॉप ख़बरें click here 

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!