सावधान मोड़ के पास सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव निवासी 52 वर्षीय कन्हाई साहू की हुई मौत
चिनिया: थाना क्षेत्र स्थित चिनिया-गढ़वा रोड में सावधान मोड़ के पास सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव निवासी 52 वर्षीय कन्हाई साहू की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में तीन लोग घायल गये. घायलों में महेंद्र भुईया, जितेंद्र भुईया व कुंती देवी के नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार खुरा गांव निवासी महेंद्र व जितेंद्र एक मोटरसाइकिल से तसरार गांव की ओर से चिनिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सावधान मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे कन्हाई साव की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल पर बैठे जितेंद्र, महेंद्र, कन्हाई व कुंती घायल हो गई. वहीं इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही कन्हाई ने दम तोड़ दिया. तेज गति होने से चिनिय के ओर से अपने पत्नी कुंती देवी के अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर गढ़वा इलाज कराने के लिए लेजाने के कर्म में सावधान मोड़ के पास दुसरे दिसा से आ रहे महेंद्र भुईया ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कन्हाई साहू गंभीर रूप से घायल हो गया चिनिय थाना को इसकी सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस बुलवाकर घायल कन्हाई साहू वह महेंद्र भुईया जितेंद्र भुईया को गढ़वा ले जाया जा रहा था कि कन्हाई साहू का गढ़वा जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, युवक घायल
इधर दूसरी घटना में 9 बजे के करीब इसी रोड पर शिवबेल घाटी के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी. इस घटना में सिदे गांव निवासी जितेंद्र कोरवा घायल हो गया. घायल जितेंद्र को भी ग्रामीणो ने उठाकर इलाज के लिए गढ़वा भेजा.
आज 7 मई गढ़वा, पलामु समेत झारखंड की फटाफट खबरें- clik here
